उछले मेढक, उछले मोर
अब आया वर्षा का जोर
वर्षा देती जीवन पेड़ों को
मजा देती छोटे बच्चों को
देखो-देखो वर्षा आई
फूलों पर कलियाँ आई
टर्र-टर्र करते मेढक
पानी से भरी हुई सड़क
मोर ने मोरनी को समझाया
देखो बारिश ने मजा दिलाया
वर्षा-ऋतु होती है मजेदार
चाय-पकौड़े होते लिज्जतदार|
(c) अनमोल दुबे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें