अलग-अलग सबके हैं खेल
कई खेले जाते ऐसे जैसे तेज रेल
खेलो फुटबाल खेलो क्रिकेट
मारो गोल उड़ा दो विकेट
खेल के होते कई प्रकार
खेल में होती जीत और हार
बड़े होकर हम खिलाडी बन जायेगें
अपनी टीम को जिताएंगे
खेल कूद कर ही तो बढ़ेंगे
माँ-पिताजी के रास्ते पर चलेंगे
खेलों का दिल में रखो मान
खेल बनाते हमको महान !
(c) अनमोल दूबे
Bahut Sunder..... Khoob Padho, Khoob Likho
जवाब देंहटाएं